नदी पार कर बच्चे गए थे स्कूल, नदी का जलस्तर बढ़ने से बच्चे स्कूल में ही फंसे, 6 बच्चों को SDRPF ने किया रेस्क्यू

दुर्ग,22 जुलाई । जिले के मुड़पार स्कूल में फंसे 6 बच्चों को एसडीआरपीएफ ने रेस्क्यू कर लिया है। ये बच्चे डोड़की से आमनेर नदी पार कर मुड़पार स्कूल गए थे। बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने से ये बच्चे स्कूल में ही फंसे थे। सूचना पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद मोटर बोट में बैठाकर बच्चों को नदी पार कराया।

मोटर बोट में बच्चों बैठाकर नदी पार कराती एसडीआरएफ की टीम, डोड़की गांव से गए थे मुड़पार स्थित स्कूल। - Dainik Bhaskar

बोरी थाना अंतर्गत डोड़की और मुड़पार नाम से दो गांव है। इन दोनों गांव के बीच से आमनेर नदी निकली है। बारिश के दिनों में नदी का जल स्तर बढ़ जाने से दोनों गांव का संपर्क आपस में टूट जाता है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को सूचना मिली थी कि डोड़की गांव में मुड़पार के कुछ स्कूल बच्चे फंस गए हैं।

नदी का जल स्तर बढ़ जाने से वो नदी नहीं पार कर पा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। 9 लोगों की टीम ने मिलकर नदी में मोटर बोट उतारा। इसके बाद डोड़की गांव तक पहुंचे और वहां फंसे 6 बच्चों को बोट में बैठकर नदी पार कराया।

ग्रामीणों का कुछ सामान भी ले जाती हुई एसडीआरएफ की टीम, डोड़की और मुड़पार गांव के बीच में है आमनेर नदी।

ग्रामीणों का कुछ सामान भी ले जाती हुई एसडीआरएफ की टीम, डोड़की और मुड़पार गांव के बीच में है आमनेर नदी।

बारिश में टूट जाता है दोनों गांव का संपर्क
डोड़की गांव में शासकीय प्राथमिक शाला है। यहां मुड़पार के बच्चे भी पढ़ने जाते हैं। 5-6 दिन से स्कूल नहीं जाने पर उनके माता पिता ने नदी पार कराकर उन्हें स्कूल भेज दिया था। जब स्कूल की छुट्टी हुई तो देखा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। इसके बाद गांव के सरपंच ने तहसीलदार को फोन किया। तहसीलदार ने एसडीएम को बताया। इसके बाद एसडीएम ने एसडीआरएफ को फोन कर टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]