बालोद, 21 जुलाई 2023 । कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम के द्वारा शराब कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 20 जुलाई को जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के आरोपी राजेश पाण्डे, वार्ड नंबर 04 टेबलर शीट दल्लीराजहरा द्वारा दोपहिया वाहन से 32 नग देशी प्लेन, कुल 5.76 लीटर जप्त कर कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), 34 (2) एवं 59 (क) के तहत आरोपी राजेश पाण्डे पिता केदारनाथ पाण्डे, जाति ब्राहम्ण, उम्र 47 वर्ष, निवासी- वार्ड नंबर 04 दल्लीराजरा के विरूद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी वृत्त दल्लीराजहरा के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.आर. भाण्डेकर द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
[metaslider id="347522"]