बालोद, 21 जुलाई 2023 । कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव ने गुण्डरदेही विकासखंड के परसवानी नाला में मनरेगा अंतर्गत बनाए गए नरवा विकास कार्य का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों से नरवा से लाभ होने के संबंध में जानकारी ली।
उपस्थित किसानों ने बड़े उत्साह से बताया कि नरवा का पानी मार्च-अप्रैल तक रहता है, जिससे हम गेहूं, मटर, टमाटर, बरबटी, धान, गन्ना एवं अन्य फसल की सिंचाई करते हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नरवा विकास के कार्य होने से परसवानी के आसपास 10 गांव लाभान्वित हो रहे है। गांव में जल स्तर भी बढ़ा है, कुंआंे में भी पानीे भरा रहता है।
इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने नरवा के समीप बने गौठान के संबंध में जानकारी लेकर ग्रामीण श्री शंभूराम निषाद से चर्चा की। शंभूराम निषाद ने बताया कि 05 से 06 क्विंटल गोबर प्रति सप्ताह बेचकर लाभ अर्जित कर रहा हूँ। उन्होंने बताया कि 08 गौवंशी पशु है। साथ ही गौठान में गाय से बने गोबर से खाद निर्माण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]