“निजात अभियान” : नाटक के रूप में अभिनय कर स्कूली बच्चों ने बताए नशे के दुष्परिणाम

बिलासपुर, 20 जुलाई । नशे के विरुद्ध संचालित अभियान निजात के संबंध में आज स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई। जिसमे बच्चों ने नाटक के रूप में अभिनय कर स्कूली बच्चों ने नशे के दुष्परिणाम बताए है। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम में शिक्षक सहित सभी छात्र छात्राओं ने
नशे से दूर रहने लिया संकल्प संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बिलासपुर जिले के एसपी श्री संतोष सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान के तहत नशे से दूर रहने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य आज अतरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा क्षेत्र के विजयापुरम में स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता एवं टीम के द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम एवं नशा करने से होने वाली परेशानी के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से छोटी छोटी मूवी दिखाकर जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा नाटक के रूप में प्रदर्शन करके नशे के दुष्परिणाम के संबंध में छात्र छात्राओं को संदेश दिया गया कार्यक्रम मे सभी शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं के द्वारा नशे से दूर रहने तथा नशा नहीं करने के संबंध में संकल्प लिया गया ।जागरूकता कार्यक्रम में आनंद स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती चंदा बंसल, प्रिंसिपल श्रीमती प्रीति धारा के साथ समस्त शिक्षक गण छात्र-छात्राएं एवं सरकंडा थाने की पुलिस टीम उपस्थित रहे</code></pre></li>