कोण्डागांव : जिले के बैक अधिकारियों की ली गई मीटिंग, साइबर फ्राड से संबंधित शिकायत पर तत्काल खाता को होल्ड करने दिये निर्देश

कोण्डागांव, 19 जुलाई । पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार भा0पु0से0 जिला कोण्डागांव के द्वारा दिनांक 18.07.2023 को जिला कोण्डागांव में बैंक अधिकारियो का मिटिग आयोजित की गई। मिटिग में अति0 पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह, कोण्डागांव जिला के बैक अधिकारी एवं लीड बैक के लगभग 30 अधिकारी उपस्थित रहे।

बैक अधिकारियो को पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार भा0पु0से0 के द्वारा ग्रामीणो एवं आम जनता को साइबर ठगो के द्वारा नई नई स्कीम बताकर अपने जालो मे फंसाकर निजी जानकारी लेकर आनलाईन ठगी की जा रही जिस पर रोकने लगाने हेतु साइबर फ्राड संबंधित शिकायत पर तत्काल खाता होल्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बैक एवं एटीएम की सुरक्षा हेतु सीसीटीव्ही कैमरा, को सही एंगल में लगाना, गार्ड लगाने सुनिश्चित करने अग्नि शमन यंत्र बैक में रखनें। रात्रि में अवांछित व्यक्ति के बैंक मे प्रवेश करने पर आटोमेटिक सेंसर अलार्म लगाने एवं ग्राहको का समय समय पर केवाईसी अपडेट कराने निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा हर माह सुरक्षा संबंधित चेकिग कर बैंक से आपसी समंवय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देश दिया गया।