सुकमा, 19 जुलाई । जिले के 100 सीटर कन्या छात्रावास में मंगलवार को आग लग गई है। यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। वहीं आग लगने के कारण कन्या छात्रावास के गद्दा समेत अन्य आवश्यक सामान जलकर खाक हो गया।
हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था। बता दें यहां छात्राएं रहकर पढ़ाई करती है। गनीमत थी कि आग दिन में लगी थी, लेकिन अच्छा यह रहा कि एक कमरे में आग लगी और समय से आग पर काबू पा लिया गया।
दरअसल, 18 जुलाई मंगलवार करीब 5.30 बजे जिला मुख्यालय स्थित आरएमएसए 100 सीटर कन्या छात्रावास में शार्ट सर्किट से आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक अचानक कमरे से धुआं आने लगा, उस समय अधीक्षिका सीमा वहीं मौजूद थी। उन्होंने कमरे को खोला तो भीतर पूरा धुंआ से भरा पड़ा था। आग की लपटें निकल रही थी। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ फायर अग्निशामक दल को आग लगने की तत्काल सूचना दी गई और समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।
लेकिन इस बीच करीब 50 गद्दे पूरी तरह जल गए। साथ में कुछ बर्तन, पलंग खराब हो गए। वहीं उसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी नितिन डड़सेना ने छात्रावास पहुंच कर पूरे घटना का जायजा लिया। आग लगने के पीछे बताया जा रहा है कि उस कमरे को गोदाम के रूप में उपयोग किया जाता था। वहां सिर्फ एक लाइट लगी थी। शायद बल्ब पिघल कर नीचे रखे गद्दों पर गिर गया और फिर आग लग गई।
[metaslider id="347522"]