मुंबई । सोने और चांदी के रेट में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को सोने और चांदी के भाव गिरे थे। वहीं मंगलवार गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। आज सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव हो गया है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार की सुबह सोने और चांदी के दाम बढ़त के साथ खुले हैं।
क्या है सोने का भाव
एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार की सुबह 4 अगस्त 2023 को डिलीवरी वाला सोना बढ़त के साथ 59215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। यह सोमवार की शाम को 59135 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। कल सोने के भाव गिरावट के साथ खुले थे। लेकिन आज सुबह से ही इनमें तेजी है।
चांदी में उछाल
सोने में तेजी के बीच चांदी के भाव भी बढ़ गए हैं। चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में मंगलवार की सुबह तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर मंगलवार की सुबह 5 सितंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव 75730 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला है। वहीं 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव बढ़त के साथ 77187 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.34 फीसदी या 6.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1963.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव उछाल के साथ 1960.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव में मंगवार को तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर मंगलवार की सुबह चांदी 0.33 फीसदी या 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 25.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत भी बढ़त के साथ 24.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
कल गिरे थे दाम
सोने और चांदी के दाम में कल गिरावट देखने को मिली थी। सोना-चांदी कल गिरावट के साथ खुले थे। हालांकि इसके पहले गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही थी।
[metaslider id="347522"]