पारम्परिक खेलों से नयी पीढ़ी को जोड़ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन : भगत

जशपुरनगर ,17 जुलाई। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023 -24 जिला स्तरीय खेल का शुभारंभ रिमझिम फुहारों के बीच आज इचकेला ग्राम पंचायत के ग्राउंड में  जशपुर विधायक विनय भगत ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कल्पना लकड़ा, बीडीसी अमित महतो, अजय गुप्ता, सूरज चौरसिया, मनमोहन भगत, किरण कांति सिंह, सत्रानशुं पाठक पाठक, सरपंच प्रेम सागर भगत, इचकेला सरपंच जीरामणि तिर्की, बोकी सरपंच कांति रानी कुजुर, आरा सरपंच बुधनी बाई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा विभाग के अधिकारी कर्मचारी, छात्र-छात्राएं सहित गणमान्य नागरिक व खेल प्रेमी उपस्थित थे।

विधायक विनय भगत ने कहा कि हमारी लोककला और संस्कृति विलुप्त हो रही थी। वही पारंपरिक खेल भी आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूट रहे थे। इस को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महसूस किया और पारंपरिक छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक पिछले साल खेल का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती। लक्ष्य बनाकर इसे पूरा करें। तभी आप लक्ष्य हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज से पूरे छत्तीसगढ़ के साथ जशपुर ज़िले में भी हरेली तिहार का आयोजन हो रहा है, साथ ही छत्तीसगढ़ के  पारम्परिक खेलो का अगाज हो गया है। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ सरकार की ओर से की गई। छत्तीसगढ़ में दूसरी बार हो रही पारम्परिक खेलों और खेल-कूद प्रतियोगिता का जशपुर ज़िले में जबरदस्त उत्साह है। खेल जिला, संभाग,और राज्य स्तर पर रस्सा कस्सी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ ,भंवरा, कबड्डी  सहित 16 पारम्परिक खेल प्रतियोगिता होंगी। जिसमें बच्चे बुजुर्ग भाग लेंगे। उन्होंने  सभी को हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने गेड़ी चढ़कर और रस्सा कस्सी  का खूब आनंद लिया।