रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर मारपीट करने वाले 02 आरोपियों को चौकी नैला पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा ,17 जुलाई I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.07.2023 को प्रार्थी अंकित चौरसिया साकिन दरी पारा नैला ने रिपोर्ट दर्ज कराया की अपने साथी आयुष चौहान को साथ लेकर मोटरसाइकिल से दिनांक 15/ 07/ 2023 के रात्रि करीब 7:30 बजे घर से निकल कर ट्यूशन पढ़ने जांजगीर जा रहा था जैसे ही कच्ची रोड गौशाला स्कूल के सामने रात्रि 8:00 बजे पहुंचा तो रोड किनारे बैठा जांजगीर के रंजीत मिश्रा इसके पास आकर रास्ता रोका और शराब पीने के लिए पैसा मांग किया जब प्रार्थी ने पैसा नहीं है बोलने पर उसके एक अन्य साथी निखिल सूर्यवंशी भी आ गया और दोनों मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा रंजीत मिश्रा अपने कमर में पहने बेल्ट को निकालकर प्रार्थी को बेल्ट से मारपीट कर अश्लील गाली गुप्तार करते हुए जान से मारने की धमकी दिया है प्रार्थी के साथी आयुष चौहान प्रार्थी के साथ मारपीट को देखकर बीच-बचाव करने से इसे भी दोनों आरोपियों ने मिलकर हाथ मुक्का व बेल्ट से मारपीट किए हैं प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

आरोपी रंजीत मिश्रा व निखिल सूर्यवंशी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 17.07.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी नैला उप निरी. जी एल चंद्राकर प्र.आर. अर्जुन जांगड़े , आरक्षक भूषण राठौर महीला आरक्षक रूखमणी कवर का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी
(01) रंजीत मिश्रा उम्र 29 साल साकिन कलेक्ट्रेट कॉलोनी जांजगीर

(02) निखिल सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष साकिन चंदनीया पारा जांजगीर

आरोपीगण के विरूद्ध धारा 341, 294, 506, 327, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर