मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बैठक संपन्न,हसदेव नदी के तट पर अमृत वाटिका का होगा निर्माण 

 कोरबा,17 जुलाई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत काल में युवाओं में उत्तरदायित्व तथा सामुदायिकता की  भावना का संचार करने के उद्देश्य से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के परिसरों, चयनित गोद ग्रामों में 75 पौधों का रोपण कर वाटिका का निर्माण, सैनिकों का सम्मान तथा प्रधानमंत्री द्वारा लालकिले की प्राचीर से  आमजन के लिए दिए गए 5 प्रण की शपथ लेने, युवा संवाद आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।  आयोजन की रूपरेखा तैयारी करने हेतु कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा चयनित गोद ग्राम भादा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

 राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में ग्राम के पंचों श्रीमती गीता देवी यादव, कुंती बाई महंत, सत्यनारायण यादव, जयकुमार यादव,  दुलार प्रसाद यादव तथा महिला समिति के सदस्यों एवं युवाओं ने भाग लिया  जिन्हें मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के उद्देश्यों व कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।  उपस्थित ग्रामवासियों ने 75 फलदार,फूलदार तथा औषधीय पौधों की वाटिका लगाने हेतु हसदेव नदी के तट को चिन्हित किया तथा वाटिका के निर्माण में यथेष्ट सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।  मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सशस्त्र बलों के जवानों या सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान कर उनकी वीरता की गाथाएं सुनने तथा भारत के नव निर्माण के लिए पंच प्रण की शपथ लेने हेतु आवश्यक तैयारियों के संबंध में ग्राम वासियों के साथ चर्चा की गई तथा एकजुटता के साथ नागरिक कर्तव्यों के पालन में उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया।  बैठक का समापन प्रार्थना तथा राष्ट्रगान से हुआ। 

 हरियाली अमावस्या के पूर्व आयोजित दिवा शिविर में ग्राम के युवाओं आशीष कुमार, धीरज यादव, किशन यादव, उदय दास,  सोनल यादव आदि स्वयंसेवकों को प्रकृति की रक्षा तथा सम्मान का पर्व हरियाली महोत्सव के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा प्रकृति में उपस्थित विविध जीवों, वृक्षों एवं पर्यावरण के सम्यक संबंध के बारे में जानकारी प्रदान कर उनकी सुरक्षा के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।  उपस्थित स्वयंसेवकों को रूमाल झपट्टा तथा राम – रावण आदि खेलों का अभ्यास कराया गया तथा मिशन लाइफ के अंतर्गत ऊर्जा की बचत, न्यून उपयोग व संरक्षण करने के विविध आयामों के बारे में जानकारी दी गई।

 दीवा शिविर के आयोजन में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर,  कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, देवांश कुमार तिवारी ग्राम के सत्यनारायण यादव, प्रांशु कुमार, साहिल दास  मीरा बाई यादव, खम्हन दास,  दीपक यादव, प्राची यादव,  सविता यादव, समीर दास आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।