DURG CRIME : लूट के मामले में Supela Police ने किया एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार


दुर्ग, 16 जुलाई । जिले की सुपेला पुलिस ने लूट के मामले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। डेरा बस्ती सुपेला के पास घटना को अंजाम दिया था।राह चलते व्यक्ति से लूटा था मोबाईल व नगदी पुलिस ने जप्त कर लिया है।


ज्ञात हो कि प्रार्थी ताज सईद निवासी अयप्पा नगर सुपेला द्वारा दिनांक 10.07.2023 को शादी कार्यक्रम से रात्रि 11ः00 बजे करीबन अपने सायकल से घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह डेरा बस्ती के पास पहुंचा एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के सायकल को ढकेलकर गिरा दिया था जिससे प्रार्थी चोट ग्रसित भी हो गया था और प्रार्थी का मोबाईल एवं नगदी रकम को लूट कर भाग गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी कर त्वरित निराकरण करने का निर्देश प्राप्त है। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते ही सुपेला पुलिस द्वारा संदेही के हुलिया के आधार पर पता तलाश में लग गई। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि डेरा मोहल्ले का रहने वाला पिन्टू नेताम ने घटना कारित किया है। पिन्टू नेताम को घेराबंदी कर सुपेला से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर पहले तो वह न नुकुर कर गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस के पुछताछ पर वह ज्यादा देर टिक नहीं पाया और अपना जुर्म स्वीकार करते हुए प्रार्थी से लूटे गए मोबाईल व नगदी रकम बरामद कराया। आरोपी को आज दिनांक 16.07.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि कुमार, सुरेन्द्र पटेल, सूर्यप्रताप सिंह, श्याम जी मिश्रा, का विशेष योगदान रहा।


जप्ती:- मोबाईल एवं नगदी कुल कीमती 10,000 रूपये। गिरफ्तार आरोपी:- पिन्टू नेताम पिता राजधानी नेताम उम्र 21 साल निवासी आरक्षी नगर डेरा बस्ती फरीद नगर सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.।