KORBA DEVPAHARI UPDATE : देवपहरी जलप्रपात में फंसे युवक-युवतियो को बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला गया बाहर…देखें वीडियो…

पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणाें की मदद से बचाव अभियान चलाकर बढ़े जलस्तर के बाद भी रस्सा बांधकर निकाला उन्हें बाहर


काेरबा, 15 जुलाई । कोरबा जिले के दर्शनीय स्थल देवपहरी जलप्रपात में शनिवार की दाेपहर पहाड़ी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण चाेरनई नदी का जलस्तर बढ़ने से देवपहरी जलप्रपात में फंसे जांजगीर-चांपा जिले के 2 युवक और 2 युवतियां काे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा हैं की जांजगीर-चांपा जिले से 4 पर्यटक देवपहरी जलप्रपात आए जलप्रपात में पानी होने के बावजूद वे जलप्रपात में नीचे उतर गए। इसी बीच बारिश होने से देवपहारी जलप्रपात का जल स्तर बढ़ गया। जिससे सभी जलप्रपात के बीच में फंस गए।
पुलिस व एसडीआरएफ के साथ स्थानीय ग्रामीणाें ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दाैरान अहम भूमिका निभाई। सबसे पहले तेज बहाव काे काटते हुए ग्रामीण पैगाेडा तक पहुंचे। वे रस्सा लेकर गए थे जिसका एक सिरा किनारे पर तैनात जवानाें के पास था। पैगाेडा में रस्सा बांधने के बाद उन्हें जवानाें व ग्रामीणाें ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके साथ ही प्रशासन-पुलिस ने राहत की सांस ली।