कोरबा, 15 जुलाई । कोरबा जिलान्तर्गत कोरबा-बालको मार्ग में एक नीलगिरी के पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी के मुताबिक डेंगूनाला पुल से पहले एक विशालकाय नीलगिरी का पेड़ सड़क के बीचो-बीच गिर गया जिससे दोनों और वाहनों की कतार लग गई है। पेड़ गिरने से साथ गुजर रहे बिजली के तारों को भी नुकसान पहुंचा हैं।
वार्ड पार्षद ने बताया कि पूर्व में भी पेड़ गिरने की घटना हो चुकी है गनीमत यह रही की बारिश की वजह से सड़क पर आवागमन कम था अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना के गठित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द मार्ग से पेड़ को हटाकर आवागमन शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]