पंजाब के सीएम भगवंत मान जालंधर में एक हादसे का शिकार होने से बच गए. रविवार को सीएम मान पंजाब में भारी बारिश के बाढ़ जैसे पैदा हुए हालात का जाजता लेने जालंधर पहुंचे हुए थे. दौरा करने को लेकर सीएम एक नाव पर सवार उफनती एक नदी को पार कर रहे थे. इस बीच नदी में उफान के चलते नाव (मोटर बोट) डगमगा गई.
जिसके बाद नदी में नाव पलटने से बच गई. हालांकि नाव चलाने वाले ने कुछ ही क्षण में नाव के संतुलन को फिर से बना लिया. हालांकि बताया जा रहा है कि मोटर बोट में जरूरत से ज्यादा लोग सवार हो गए थे. जिस वजह से पानी में कुछ दूर चलते ही बोट ने काला धुंआ छोड़ना शुरू कर दिया था. तभी मोटर मोटर बोट हिचकोले खाने लग गई.
Video:
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]