WTC 2023-25: भारत ने जीत के साथ किया नए चक्र का आगाज, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा, जानें बाकी टीमों का हाल

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया है। डोमिनिका में पारी और 141 रन की जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र (2023-25) में टीम इंडिया ने विजयी आगाज किया है। अपना पहला मैच जीतने के साथ ही भारत ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। 

क्या है अंक तालिका का हाल? 
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र (2023-25) में अब तक चार ही टीमों ने अपने मैच खेले हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन मैच खेल चुके हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं और इंग्लैंड को एक में जीत मिली है। हालांकि, धीमे ओवर रेट के कारण ये दोनों टीमें पेनल्टी के रूप में दो-दो अंक गंवा चुकी हैं। इस लिहाज से तीन मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास 22 अंक हैं। यह कुल अंक का 61.11 फीसदी हैं। वहीं, इंग्लैंड के पास 10 अंक हैं, जो कुल अंक का 27.78 फीसदी हैं।  

भारतीय टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। इसी के साथ भारत के पास पूरे 12 अंक हैं और 100 फीसदी अंकों के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल बाकी पांच टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज को एकमात्र मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है और उसके पास कोई अंक नहीं हैं। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 अंक तालिका

रैंकटीमअंक(%)प्वाइंटमैचजीतेहारेड्रॉसीरीजपेनल्टी
1भारत1001210010
2ऑस्ट्रेलिया61.11222101-2
3इंग्लैंड27.78101201-2
4बांग्लादेश0000000
5न्यूजीलैंड0000000
6पाकिस्तान0000000
7दक्षिण अफ्रीका0000000
8श्रीलंका0000000
9वेस्टइंडीज0001010

फिर फाइनल में पहुंच सकता है भारत 
टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती दो चक्र में टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। हालांकि, दोनों बार फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल में हराया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अंत में शुरुआती दो स्थान में रहने वाली टीमें फाइनल खेलती हैं। भारतीय टीम फिलहाल इस अंक तालिका में शीर्ष पर हैं और अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]