BREAKING NEWS : Kuno National Park ले जा रहे 12 चीतल ट्रक से कूदकर भागे, विभाग के कर्मचारी सुखराम उईके को किया गया सस्पेंड

सिवनी I पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क ले जा रहे चीतलों की खेंप में 12 चीतल ट्रक से कूदकर भाग गए। इस घटना के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गई इस पूरे मामले को देखते हुए सुखराम उईके को सस्पेंड कर दिया गया ।

पेंच टाइगर रिजर्व के प्रबंधक रजनीश सिंह ने  बताया कि 7 और 8 जुलाई की रात को सागर जिले के बाबीना क्षेत्र में अचानक दरवाजा खुलने से 12 चीतल कूद गए। आनन-फानन में गेट बंद किया गया लेकिन उसके बाद केवल 14 चीतल ही बच पाए। इस पूरे मामले को देखकर ट्रक का दरवाजा कैसे खुला इसकी जांच की जा रही है। इसके पहले भी पेंच टाइगर रिजर्व से 500 चीतल कूनो नेशनल भेज चुके हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]