दंतेवाड़ा ,13 जुलाई । शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीण लोगों को बुनियादी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिले में भी कलेक्टर द्वारा सघन निरीक्षण कर व्यवस्था को बेहतर करने निर्देश देते रहे है। विगत दिवस कलेक्टर के द्वारा यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने जिले में विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया उन्होंने विकासखंड दंतेवाड़ा अंतर्गत बारसूर चित्रकूट मार्ग से कोरकोट्टी, भटपाल से उदेनार, सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया। अभी तक यह कच्चा रास्ता था, लेकिन यह मार्ग के निर्माण से ग्रामीण लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सड़क निर्माण से कई गांव और बाजार तक पहुंच आसान होगी कनेक्टिविटी में सुविधा मिलेगी साथ इस क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय आने में आसानी होगी इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]