रायपुर ,12 जुलाई । रायपुर के मध्य टैगोर नगर स्थित DSIFD इंस्टीट्यूट जहां फ़ैशन डिजाइनर, इंटिरियर डिजाइनर,इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स होता है, राजेश बरलोटा एवं शेखर जैन (इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर) के नेतृत्व में डिम्पी नागदेव (इवेंट मैनेजर) इवेंट मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स द्वारा VIBES 3.0 फ़ैशन शो एवम वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट प्रमोद दुबे (एक्स मेयर) रहे साथ ही इस फैशन शो के जजमेंट के लिए डॉ. स्मिता परमानंद , डॉ. संयुक्ता गांधी , पायल कावड़े रहे।
इस कार्यक्रम को संचालित करने का मकसद सुनीता प्रधान (फैशन डिज़ाइनर), अंकिता बिश्वास (फैशन डिज़ाइनर) के नेतृत्व में फ़ैशन डिजाइनर के स्टूडेंट्स द्वारा डिज़ाइन किए गए ड्रेस को एवम निधि चांडक (इंटीरियर डिज़ाइनर) , दर्शिता जेठवानी (इंटीरियर डिज़ाइनर) के नेतृत्व में इंटीरियर डिजाइनर के स्टूडेंट्स द्वारा बनाए हुए मॉडल को लोगों के सामने प्रर्दशित करना और फैशन डिज़ाइनर, इंटीरियर डिज़ाइनर, इवेंट मैनेजमेंट के प्रति बढ़ते हुये कैरियर को लोगों को बताना था।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट्स के साथ साथ बाहर से आये हुए लोगो ने भाग लिया, जिसमें डांस , सिंगिग ,रैंप वॉक था। कार्यक्रम की शुरूआत दीपप्रज्वलन व गणेश वंदना नृत्य से किया गया। उसके पश्चात फ़ैशन शो के 7 राऊंड रखा हुए। फैशन शो के राऊंड इंडोवेस्टर्न, रेट्रो , टॉप एंड स्कर्ट , कंपीटीशन, मॉम एंड बेबी , डिटैचेबल , ज्वेलरी कुल मिलाकर 7 राऊंड हुए।
कुछ डिजाइनर ने इसमें हिस्सा लिया था इसके साथ ही फ़ैशन शो के मध्य में डांस एवम सिंगिग हुआ। फ़ैशन डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर, इवेंट मेनेजमेंट के बारे में कैरियर को लेकर सभी को जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम फैशन शो VIBS 3.0 को देखने आये दर्शकों की भीड़ बहुत प्रसंशा की और इंटीरियर स्टूडेंट्स द्वारा बनाये गये मॉडल और फर्नीचर को लोगो ने देख कर इसकी सराहना की।
इसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए फैशन शो के जज द्वारा किया गया फैसला जिसमे से भाग लिए हुये सभी फैशन डिज़ाइनर के स्टुडेंटस द्वारा डिज़ाइन किये हुए सर्वश्रेष्ठ डिजाइनरो को पुरस्कृत किया गया। जिसमे विनर सोनल कुर्रे, पहली रनरअप विभा सोनी, दूसरी रनरअप एवम भाग लिए हुए सभी स्टूडेंट को सम्मानित किया गया इसी के साथ इंस्टिट्यूट द्वारा स्टूडेंट को कुछ अवार्ड से सम्मानित किया। एबोव एंड बियोंड मनमीत सिंह , बेस्ट डिजाइनर कशिश आहूजा , इनोवेशन डिज़ाइनर रागिनी कैवर्त, बेस्ट मॉडल ममता प्रधान , बेस्ट मॉम एंड बेबी दर्शिता जेठवानी , बेस्ट किड्स वॉक अंविका/ काव्या, फाल्टलेस परफॉर्मर बिशाल मेहर , मोस्ट डेटमाइंड सृष्टि चंद्राकर , मोस्ट स्पॉन्टेनियस रमनदीप कौर रहे।
इसके अलावा भाग लिए सभी स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इंस्टीट्यूट के द्वारा हेल्प डेस्क लगाया गया था जिसमें इंस्टीट्यूट में होने वाले कोर्स के बारे पूछताछ किया गया। लोगो ने इसमें रुचि दिखाई। इसी के साथकार्यक्रम का समापन किया गया।
[metaslider id="347522"]