Mouni Roy Video: जल्दी-जल्दी में पासपोर्ट भूलीं मौनी रॉय, एयरपोर्ट के अंदर नहीं मिली एक्ट्रेस को एंट्री

Mouni Roy Video: छोटे पर्दे की नागिन यानी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ‘द वर्जिन ट्री’ में  नजर आएंगी। इस मूवी में मौनी के अलावा संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होगी। इस बीच अब मौनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रही है।

एयरपोर्ट पर बिना पासपोर्ट पहुंची एक्ट्रेस

बुधवार सुबह मौनी रॉय को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उनके होश उड़ गए। दरअसल, एक्ट्रेस खुद को एयरपोर्ट पहुंच गई, लेकिन अपने साथ पासपोर्ट ले जाना भूल गई। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें मौनी ब्लू और व्हाइट कलर के को-ओर्ड सेट में नजर आईं।

उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया। मौनी ने एयरपोर्ट पर आकर पैपराजी के लिए पोज भी दिए, लेकिन जब चेकिंग के लिए मौनी आगे गईं तो उनके पास पासपोर्ट ही नहीं था। वह अपने बैग में पासपोर्ट छानती नजर आईं।

नहीं मिली एयरपोर्ट के अंदर एंट्री

काफी बार बैग में पासपोर्ट देखने के बाद एक्ट्रेस का अहसास हुआ की वह उसे घर की भूल आई है। बस फिर क्या था पासपोर्ट के एंट्री गेट पर खड़ी CISF ने उन्हें एंट्री देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना पासपोर्ट के वह अंदर नहीं जा सकती। ऐसे में एक्ट्रेस थोड़ी परेशान और उदास नजर आई।

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनका काफी मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मेकअप के अलावा और कुछ याद ही नहीं रहता है। वहीं दूसरे ने लिख,  नागिन हो किस बात का डर है। तीसरे ने लिखा, भूल गई हो तो कोई बात नहीं, नागिन बनकर घुस जाओ। चौथे ने लिखा, क्या करे दीदी पपराज़ी को कॉल करने के चक्कर में पासपोर्ट भूल गई..वो भी ज़रूरी है..वरना लोगों को पता नहीं चलेगा कि आप बाहर जा रही हैं।

एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में

बीते साल मौनी आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थी। इस साल वह ‘द वर्जिन ट्री’ और मोगुल में नजर आएंगी। इसके अलावा मौनी ने हाल ही में मुंबई में अपना एक रेस्टोरेंट ओपन किया है, जिसकी लॉन्च पार्टी भी रखी थी। रेस्टोरेंट की लॉन्च पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे।