धमतरी ,10 जुलाई । शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 10 जुलाई को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने धमतरी शहर सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों संबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये तथा आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में आये लोगों से कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें मुख्यतः श्रम कार्ड, फसल नुकसान का मुआवजना दिलाने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि, पेंशन, पट्टा दिलाने तथा पानी निस्तारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलाने सहित अन्य मंाग एवं शिकायत संबंधी आवेदन शामिल हैं।
[metaslider id="347522"]