बीजापुर ,10 जुलाई । यूनिसेफ, जनसंपर्क विभाग और छत्तीसगढ़ एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के संयुक्त तत्वाधान में रायपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने सोशल मीडिया के महत्वपूर्ण प्रभाव को बताने और उसकी सराहना करना है। सोशल मीडिया फॉर गुड चेंज के कार्यक्रम में बीजापुर के संवेदनशील क्षेत्र के कार्य को सोशल मीडिया के जरिये समाज में चेतना लाने का प्रयास बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा किया जा रहा है।
जिनकी वजह से वंचितो को मदद मिल रही है। इस कार्यक्रम में बीजादूतीर स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीजादूतीर स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही बीजादूतीरों से चर्चा कि गई उनको समय का सदूपयोग करने को कहा। साथ ही कलेक्टर ने युवाओं को अधिक से अधिक जोड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने स्कूलों में जाकर बच्चों को हाइजीन हेल्थ, पढ़ाई के लिए जागरूक करने की जानकारी दी।
[metaslider id="347522"]