वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन सोशल एक्टीविटी ग्रुप का पुनर्गठन – बैठक में सावन अभिषेक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन का निर्णय

रायपुर, ,10 जुलाई I वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. के 60 सदस्यीय सोशल एक्टीविटी ग्रुप के पुनर्गठन पश्चात इस श्रृखला की प्रथम बैठक अरविन्द ओझा प्रदेश अध्यक्ष व नमिता शर्मा महिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में रविवार, दिनाँक 9/07/2023 को होटल एम्ब्राल्ड, चंगोराभाठा, रायपुर में संपन्न हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने सोसल एक्टीविटी ग्रुप के उद्देश्यों के विषय में बताया एवं ग्रुप के पुनर्गठन पश्चात जुड़े नवीन सदस्यों का स्वागत किया. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने सभी सदस्यों को एकजुट होकर संगठन के आगामी कार्यक्रम सावन माह में भगवान शंकर के अभिषेक एवं महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की.


सभी की उपस्थित सदस्यों ने संगठन के सभी आयोजनों में सहभागिता प्रदान कर सामाजिक हित में कार्य करने सहमति प्रदान की. इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपने परिचय के साथ अपने विचार रखे. इस अवसर पर गायन व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता प्रदान की. खेल में उत्कृष्ट प्रदशर्न हेतु प्रथम अरविन्द ओझा, द्वितीय राम तिवारी, तृतीय सुमन मिश्रा एवं गायन हेतु प्रीति मिश्रा, सुरभी शर्मा, सुलभा पाण्डेय, वीणा मिश्रा को पुरस्कृत किया गया.


इस बैठक के आयोजक जितेन्द्र बाजपेयी, श्रीमती अभिलाषा दुबे एवं कार्यक्रम संयोजक सुमन मिश्रा जी थे.
बैठक में विशेष रुप से प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, त्रिभुवन तिवारी, महासचिव सुनील ओझा, गिरजाशंकर दीक्षित, राजेश दीक्षित, राम तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी, रीता तिवारी, वीणा ठाकुर, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, सुरभि शर्मा, प्रीति मिश्रा, सुमन पाण्डेय, रंजना दीवान, राकेश वसुधा तिवारी, भानु प्रकाश पाण्डेय, लक्ष्मी राव, सुलभा पाण्डेय, निकिता तिवारी, पल्लवी नरहरि होता, सुनीता शर्मा, स्वाती मिश्रा, सुदर्शन दीक्षित, शुभांगी दुबे, श्वाती रमेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का मंच संचालन अरविन्द ओझा एवं आभार प्रदशर्न नमिता शर्मा द्वारा किया गया.