मेगा हेल्थ कैंप में हुआ 890 लोगों का निशुल्क इलाज

रायपुर ,10 जुलाई  सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा रामकृष्ण हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे 890 लोगो ने अपना स्वास्थ परिक्षण कराया। सिंधी कॉन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा दस प्रकार की जांच एवम पंद्रह डॉक्टर की टीम स्वास्थ शिविर में अपनी भागीदारी निभाए शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल ने कहा मानव सेवा ही माधव सेवा है आज के युग में अगर किसी इंसान को अगर अच्छा इलाज मिल जाए इससे बड़ा काम कोई नही हो सकता और लगातार सिंधी कॉन्सिल जनसेवा के कार्य करता आ रहा है मेरी शुभकामनाएं हमेशा साथ है पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा इंसान में स्वास्थ से ज्यादा उसके जीवन में कुछ नहीं हो सकता अगर मनुष्य को अगर हम निशुल्क स्वास्थ सेवा उपलब्ध करवा रहे है और उसके साथ में बहुत सी सुविधा भी दे रहे है।

उसके लिए सिंधी कॉन्सिल की पूरी टीम को बधाई साथ में राम कृष्ण हॉस्पिटल की पूरी टीम का आभार जिनके सहयोग से इतना बड़ा शिविर सफल हो पाया। सिंधु डॉक्टर फोरम को बधाई सीए एसोसिएशन को बधाई सिंधी कॉन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा आज बड़ी संख्या में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लोगो ने उठाया साथ में सीबीसी,ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी, टी एस एच,लिपिड प्रोफाइल, बीएमआई, यूरिक एसिड की जांच की गई डॉ संदीप दवे, डॉ जावेद अली, डॉ विनोद आहूजा, डॉ प्रवाश चौधरी, डॉ धीरज प्रेमचंदानी, डॉ चेतना रमानी, डॉ साकेत अग्रवाल, डॉ पवन जैन, डॉ अजीत शदाणी, डॉ देवा दुलाल, डॉ राहुल पाठक, डॉ उज्जवला वर्मा सिंधु डॉक्टर फोरम के डॉ किरण माखीजा, डॉ प्रकाश कटारिया, डॉ एन डी गजवानी, डॉ श्याम नेभानी, डॉ पवन भावनानी, डॉ जीवतराम तुलसियानी,युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी,महिला विंग राशि बलवानी,नीलम कुकरेजा,सोनिया निंज्यानी,सपना महक होतवानी,कशिश खेमानी,मानसी कुकरेजा,आशा सचदेव,डिंपल शर्मा,जूही दरयानी,रिया जयसिंघानी,जितेंद्र मलघानी,दीक्षा रामनानी, भारती कुकरेजा,भावना चांदनानी,अनीता मेघानी,पूजा शादिजा,सुशीला खत्री,रागिनी गोगिया एवम अन्य उपस्थित थे।