ध्रुव गोड़ समाज कोरबा जांजगीर के द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किए

कोरबा पाली ,09 जुलाई । पाली ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुटा में ध्रुव गोड़ समाज कोरबा जांजगीर की बैठक रखा गया। जिसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्रुव समाज कोरबा जांजगीर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिसमें 10 वी प्रथम कुमारी अंजू ध्रुव पिता स्व,राजू ध्रुव पाली को 5000 रुपये एवं 12वी में प्रथम समिर् ध्रुव पिता गीता राम ध्रुव ग्राम सोनडीह पो ,बलौदा तह बलोदा जिला जांजगीर चांपा को 5000 हजार रुपये नगद राशि एवं 2 द्वितीय राशि 3000रुपये और तृतीय को रु 2500 रूपये व अन्य छात्र छात्राओं को जो एक दो नंबर कम लाए थे उन्हे भी 500 , 500 रुपये से समाज के प्रमुख कौशल सिंह राज के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित कर प्रोत्साहन राशि प्रदान किए।

कौशल सिंह राज के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को समाज के बारे बताया गया समाज को अच्छाई की राह में चलने के लिए राह दिखाया गया। 10वीं में पास हुए बच्चे को इसी तरह 12वीं में भी अच्छे नंबर लेकर आए, और जो कम नंबर पाए हैं वह बच्चे हताश ना हो आने वाले समय में अच्छे नंबर लाए ताकि आपको समाज से प्रोत्साहन राशि मिल सके और अपने ग्राम और समाज का नाम रोशन कर सकें । उन्होंने कहा जब हम कोई लक्ष्य हासिल करते है तो समाज और परिवार में सम्मान बढ़ता है। उन्होंने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि सफलता से आपके व्यवहार में बदलाव नहीं आना चाहिए। सफलता पर गर्व करें, घमण्ड नहीं, विनम्र बनें। आप सबके हौसले कम नहीं होने चाहिए। आने वाले समय में और चुनौतियां सामने आएंगी। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब हम पढ़ते थे तब इतनी सुविधाएं नही थी, जो आप लोगों को मिल रही है। उन्होंने लगन और मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]