KORBA : आखिर कौन है गौहत्या और गौमांस गिरोह का सरगना? दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज हिंदू समाज का धरना प्रदर्शन

कोरबा, 9 जुलाई । सर्व हिंदू समाज और सनातन संघर्ष समिति की अगुवाई में रविवार को सैकड़ों लोगों ने कोरबा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। मोतीसागरपारा और इमलीडुग्गू क्षेत्र में पिछले दिनों प्रकाश में आई झकझोर देने वाली घटना को लेकर नाराज लोगों ने हैरानी जताई कि आखिर इस मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान गौ हत्या बंद हो और गौ हत्यारों पर कठोर कार्रवाई करो, के नारे भी लगाए गए।

नेताजी चौराहे पर 2 घंटे के सांकेतिक लेकिन तीव्र प्रतिक्रिया स्वरूप दिए गए धरना प्रदर्शन में युवाओं पुरुषों और मातृशक्ति की उपस्थिति रही। धरना के शुरुआत में विषय की प्रस्तावना पढ़ी गई और कोरबा के ज्वलंत विषय की तरफ आम नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया गया।

प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


प्रदर्शन स्थल पर प्रशासन की ओर से मुकेश देवांगन पहुँचे हुए थे जिनके द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। प्रशासन से मांग रखी गई है कि गौ हत्या और गौ मांस की बिक्री की रोकथाम करने के लिए कोरबा जिले की सभी तहसील विकासखंड और ग्रामीण क्षेत्रों में इस आशय (गोवंश की हत्या तथा गौ तस्करी निषेध) की सूचनाएं प्रसारित कराई जाए। के साथ ही इस तरह की घटनाओं में लिप्त पाए जाने वाले लोगों पर होने वाले दंड प्रावधान को भी प्रसारित व प्रकाशित कराने के साथ ईसकी मूनादी कराने की व्यवस्था कराई जाए।

मुकेश गोयल अग्रेसन गौशाला, गीता यादव सर्व यादव समाज, रश्मी शर्मा ब्रह्माण समाज, अरुण दास वैष्णव वैष्णव विकास समाज, गायत्री नायर, विभा गौराहा आर्य समाज, कमलेश मिश्रा गायत्री परिवार, हेमंत महूलिकर महाराष्ट्र मंडल, भोजराम देवांगन धर्म जागरण, संजू देवी राजपूत राजपूत क्षत्रिय समाज, भागवत साहू साहू समाज, आशीष खेतान सी ए एसोसिएशन, लालिमा जायसवाल रामकृष्ण गौसेवा समिति बालको, सुनील जैन अग्रेसन गौसेवा समिति, कृष्ण कुमार श्रीवास श्रीवास समाज, नाथू राम यादव सर्व यादव समाज, अशोक तिवारी, बजरंग अग्रवाल इंदरा विहार समिति, योगेश जैन चैम्बर ऑफ कामर्स, राधेश्याम अग्रवाल, छन्नू सिंह विनय राय पूर्वांचल विकास समिति, अजय दुबे सनातन संघर्ष समिति इन सभी समाज प्रमुख, संगठन प्रमुखों ने अपना वक्तव्य रखा कार्यक्रम का संचालन कैलाश नाहक व आभार प्रदर्शन चंद्र प्रकास अग्रवाल ने किया।