Raipur Crime :7 किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

रायपुर ,08 जुलाई । नशा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 7 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी उत्तरप्रदेश का निवासी है और जगदलपुर से गांजा लेकर वापस जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर सीएमओ ऑफिस के पीछे से इसे पकड़ा गया। मामला गोलबाजार थाना का है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।



दरअसल 7 जुलाई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत सी.एम.ओ. ऑफिस के पीछे दाई कोरा बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने बताई जगह से संदिग्ध को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम किशन देव यादव निवासी उत्तर प्रदेश बताया। उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर उसमे से गांजा बरामद हुआ। गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा को जगदलपुर से लाकर उत्तर प्रदेश परिवहन करना बताया गया। जिस पर आरोपी किशन देव यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 07 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 72,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।



गिरफ्तार आरोपी
किशन देव यादव पिता अमरजीत यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम समौडा  थाना दुबौलिया जिला बस्ती उत्तर प्रदेश।
कार्रवाई में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी गोलबाजार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सउनि संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, आर. संदीप सिंह, महिपाल सिंह ठाकुर, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, अमित घृतलहरे तथा थाना गोलबाजार से उपनिरीक्षक खेलन साहू एवं आर. किशन लाल गायकवाड़ की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]