कोरबा, 08 जुलाई । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में एक विशेष कार्यशाला आयोजित कर विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को दीपका पुलिस स्टॉफ के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । दीपका थाना प्रभारी श्री तेजकुमार यादव ने छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करना एवं उपयोग करने की जानकारी दी । साथ ही उन्होंने कहा कि आज दिन-प्रतिदिन बदलते समय में अपराधों की संख्या में भी इजाफा हुआ है अतः अभिव्यक्ति ऐप एक बेहतरीन पहल है । आज इस ऐप के इस्तेमाल के द्वारा महिलाएँ स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही है । अभिव्यक्ति ऐप महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच है । इस ऐप के माध्यम से महिलाएँ आसानी से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है ।
तेजकुमार यादव ने छात्राओं को गुडटच, बैडटच, साइबर क्राइम, हमर बेटी-हमर मान एवं यातायात के नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी । उक्त जागरूकता कार्यक्रम में तेजकुमार यादव(थाना प्रभारी दीपका) के साथ सहयोगी स्टॉफ के रूप में परमेश्वर सिंह राठौर(सहायक उपनिरीक्षक), आरक्षक जगजीवन कंवर एवं महिला आरक्षक श्रीमती दीपा साहू उपस्थित थे ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाओं को अवश्य लाभ होगा । इस ऐप का प्रचार व प्रसार करने की आवश्यकता है जिससे कि और भी लोग लाभान्वित हो सके । प्राचीनकाल से ही समाज में नारी का विशिष्ट स्थान रहा है । महिलाओं की सुरक्षा हम सब की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । निश्चित रूप से विद्यालय में आयोजित यह कार्यशाला छात्राओं के लिए कारगर साबित होगा एवं वे अपने आसपास में भी इस ऐप के जरिए जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगें यदि हमें एक स्वच्छ, स्वस्थ व समृध्द समाज चाहिए तो सर्वप्रथम हमें नारियों के सम्मान व सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए । अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से ही नारी अवश्य ही अपराधियों पर भारी होगी यह पहल स्वागतेय है।
[metaslider id="347522"]