कोरबा, 08 जुलाई । रायपुर के सरस्वती शिक्षण संस्थान में महाकौशल व छत्तीसगढ़ प्रान्त के गौ सेवा गतिविधि के कार्यक्षेत्र की दो दिवसीय बैठक 5 एवं 6 जुलाई को हुयी, जिसमें “केंद्रीय अधिकारी अखिल भारतीय संयोजक मान. अजित महापात्र, मान .के.ई. एन. राघवन (अ.भा. प्रशिक्षक), मान. शंकरलाल (अ. भा. संरक्षक) , एवं क्षेत्र गौ सेवा संयोजक विलास गोले , प्रांत प्रमुख सुबोध राठी ” द्वारा गौ सेवा गतिविधि के विभिन्न आयामों ‘गोपालन एवं गो संवर्धन , गो आधारित कृषि, गो उत्पाद निर्माण, गो उत्पाद विपणन, गो चिकित्सा , गो आधारित मनुष्य चिकित्सा, गो ऊर्जा, गो कथा, गो विज्ञान परीक्षा, स्वावलंबी सुरभि ग्राम संकुल, गो विज्ञान अनुसंधान प्रयोग एवं प्रशिक्षण’ पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर दोनों प्रान्त के प्रांत प्रमुख, विभाग प्रमुख, जिला संयोजक, सह संयोजक , प्रशिक्षण प्रमुख को आमंत्रित किये गये थे , जिनमें छत्तीसगढ़ प्रान्त से 36 एवं महाकौशल प्रान्त से 34 उपस्थित रहे। कोरबा जिले के विभाग प्रमुख गौ सेवा गतिविधि चंद्र प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में नये दायित्व जिला संयोजक व सह संयोजक का कार्यभार लालिमा जायसवाल एवं गोपाल साहु को मिला।
[metaslider id="347522"]