कोरबा, 8 जुलाई । विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही पार्टी संगठनों में रणनीतिक तैयारी शुरू होने के साथ-साथ अंदरूनी कलह भी होने लगी है। कुछ बातें अंदरूनी तौर पर ही चल रही हैं तो कुछ मसले सतह पर उभर कर सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक कांग्रेस में पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर सामने आया है। पिछले दिनों संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में करतला के सद्भावना भवन में बैठक आहूत की गई, इस बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण के द्वारा पदाधिकारियों की सूची जारी की गई जिसे लेकर बैठक में भी विरोध के स्वर फूटे और बाद में ब्लॉक अध्यक्षों ने बैठक कर इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
इस संबंध में 5 जुलाई 2023 को ग्राम भैंसमा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण, करतला, एवं बरपाली की संयुक्त बैठक रखी गई। चर्चा के उपरांत यह विषय सामने आया कि कुछ दिनों पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल के द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाकों की जोन कांग्रेस कमेटी एवं सेक्टर कांग्रेस कमेटी की सूची सोशल मीडिया में जारी की गई। उपरोक्त सूची में शामिल नाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा नहीं दिया गया है और ना ही किसी ब्लॉक के अध्यक्ष व ब्लॉक के किसी भी पदाधिकारियों ने उक्त नामों को अनुमोदन अथवा सहमति प्रदान किया है।
ब्लॉक के अंतर्गत जोन कमेटी और सेक्टर कमेटी को गठित करने का अधिकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का होता है। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करते हुए अनाधिकृत रूप से यह कृत्य किया गया। संयुक्त बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने सोशल मीडिया में जारी सूची को मानने से इंकार करते हुए पुरानी सूची यथावत लागू किया, जिस पर संशोधन की आवश्यकता पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अपने अधिकार क्षेत्र का उपयोग करते हुए पुनः निरीक्षण कर बदलाव की आवश्यकता होने पर बदलाव करने का निर्णय लिया।
निंदा प्रस्ताव पारित
बैठक में यह बातें स्पष्ट हुई कि सुरेंद्र प्रताप जायसवाल के द्वारा किसी अन्य अनाधिकृत माध्यम से सूची प्राप्त
कर जारी कर दी गई जिससे उन्हें किसी विशेष रुचि का होना स्पष्ट होता है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने जिला अध्यक्ष के इस कृत्य पर निंदा प्रस्ताव पारित किया एवं इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ से करने का निर्णय लिया है।
फूलसिंह को आगे करने का प्रयास
सूत्र बताते हैं कि पिछले चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले फूल सिंह राठिया को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रोजेक्ट किया जा रहा है। कांग्रेस की तरफ से उसे प्रोजेक्ट करने को लेकर अंदरूनी तौर पर विरोध तो चल ही रहा था,इस बीच जिला अध्यक्ष ने वह सूची जारी कर दी जो फूलसिंह राठिया ने अपने चुनाव के दौरान तैयार किया था और उसी सूची को रिपीट करने पर कांग्रेस ब्लॉक संगठन में नाराजगी जाहिर हुई है।
जिलाध्यक्ष ने कहा
इस पूरे मामले में कोरबा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कहा है कि-मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं,इस मामले में सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं कहना चाहता, संगठन के सामने अपनी बात रखूँगा।
[metaslider id="347522"]