नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

भिलाई ,08 जुलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में आदर्श इस्पात ग्राम जंजगीरी में बीएसपी के निगमित, सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस सफल स्वास्थ्य शिविर में 32 मरीजों को जांच करके उनको उचित सलाह और  दवाई वितरण किया गया।

शिविर में लाभान्वित 32 लोगों में एक बालक समेत 16 पुरूष तथा 15 महिलाएं शामिल थे। ग्रामवासियों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और भिलाई इस्पात संयंत्र को धन्यवाद दिया। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डॉक्टर ईशा कुजुर, फार्मेसिस्ट  खिलावन कुंभकार एवं बीपी-शुगर परीक्षण के लिए रेखा देव पंजीयन शंभू तथा सीएसआर विभाग की ओर से  सीता सिन्हा उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक, उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रतिदिन औसतन 1 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों या खनि नगरियों में किया जा रहा है। निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) विभाग द्वारा लगातार सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन पर्यावरण, खेल, सामाजिक, स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिक्षा आदि को लेकर किया जाता है। इसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सेवा पहुँचाने के साथ ही ग्रामीण अंचलों एवं दूरस्थ समुदाय के लोग लाभान्वित करना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]