KORBA : प्रयोगशाला शिक्षिका के पद पर सेवानिवृत्त होने पर लता तिवारी को दी गई भावभीनी विदाई

करतला, 8 जुलाई । शासकीय महाविद्यालय बरपाली जिला कोरबा से प्रयोगशाला शिक्षक के पद पर श्रीमती लता तिवारी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंबिका प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में एवं डॉ. टी एल मिर्झा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बरपाली के भूतपूर्व प्राध्यापक डॉ. रंजना नाथ, श्रीमती नंदिनी साहू, गोविंद खैरवार, फिरत राम, मनमोहन कैवर्त शामिल रहे। उद्बोधन में डॉक्टर रंजना नाथ ने तिवारी मैडम जी के साथ कार्यकाल में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि तिवारी मैडम सहज सरल स्वभाव के धनी हैं। डॉ. टी. एल. मिर्झा उनके 40 वर्ष की सेवा पूर्ण करने एवं महाविद्यालय से मैडम का लगाव, उनकी कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अंबिका प्रसाद वर्मा एवं समस्त स्टाफ के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिह्न से उनका सम्मान किया गया।

महाविद्यालय के प्रति अपने लगाव का परिचय देते हुए श्रीमती लता तिवारी जी ने महाविद्यालय परिवार को स्मृति चिन्ह के रूप में एक फ्रिज भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन सहा. प्रा. दिनेश कुमार चंद्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. ए के सिंह, एस के तांब्रे, डॉ. टी. एल. मिर्झा, डॉ.वी. एम. अग्रवाल, श्रीमती राजलक्ष्मी सराफ, दिनेश कुमार चंद्रा, सुश्री लक्ष्मी साहू , अरविंद कुमार खाखा, डी डी महंत, एस.पी पाटले, बी. एन. बंजारे, बी. पी. धैर्य , कोमलेश वैष्णव, फलित राम लहरे, राम किर्तन, श्रीमती ज्योति लहरे, श्रीमती उत्तरा, श्रीमती मीना की सहभागिता रही। सभी ने तिवारी मैडम को उपहार भेंट कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना किए।