JANJGIR : जान जोखिम में डालकर शबरी पुल पार कर रहे रोजाना हजारों लोग

जांजगीर-चांपा,07 जुलाई । जिले में महानदी पर बना शबरी पुल जर्जर हो गया है। यहां कई जगह गड्ढे और दरारें पड़ गई हैं। निर्माण में लगा सरिया भी अब दिखने लगा है। जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद हजारों लोग रोज इस पुल को जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं।

768 मीटर लंबे और 25 साल पहले शुरू हुए इस पोल की मरम्मत का काम पिछले साल किया गया था। मगर साल भर के अंदर पुल फिर जर्जर हो गया है। यह पुल शिवरीनारायण और गिधौरी के बीच स्थित है। जिससे रोजाना सैकड़ों भारी वाहन भी आना जाना करते हैं। पुल जांजगीर जिले को बलौदाबाजार से जोड़ता है। रायपुर और बलौदाबाजार से बड़ी संख्या में भारी वाहन पुल से होकर रायगढ़ की ओर जाते हैं। इसी तरह रायगढ़ व जांजगीर-चांपा जिले से भारी वाहन इसी पुल से गुजर कर रायपुर की ओर जाते हैं।

50 गांव के लोग खरीदी करने आते हैं

असल में शिवरीनारायण नगर बड़ा व्यपारिक केंद्र है। जहां आस पास के 50 गांवों के लोग खरीदी करने आते हैं। बलौदाबाजार जिले से भी रोजाना बड़ी संख्या में लोग शिवरीनारायण खरीदी करने व अन्य कार्यों से आते हैं। मगर जर्जर हो चुके पुल के चलते बड़ा हादसा होने की खतरा बना हुआ है। पुल की ऊपरी परत पूरी तरह खराब हो चुकी है।

इस मामले में एसडीओ आरके वर्मा ने बताया कि शबरी पुल के मरम्मत के लिए 78 लाख का एस्टीमेट भेजा गया था। जिसकी शासन से स्वीकृति मिल गई है। टेंडर लगा हुआ है। बरसात के बाद काम शुरू हो जाएगा।