KORBA : SBI बैंक की शाखा में सेंधमारी, सुरंग बनाकर घुसे थे चोर

अर्जुन मुखर्जी/ कोरबा,07 जुलाई । जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिआ ने बीती रात्रि चोरो ने सेंध मारकर चोरी करने की कोशिश की गई। कुसमुंडा थाना अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा में बीती रात चोरो का असफल प्रयास रहा चोरो ने बैंक के पिछले दीवार में होलकर बैंक में प्रवेश किया और दो दरवाजें भी तोड़ें लेकिन कैश लॉकर की दीवार को नहीं तोड़ पाए, उनका प्रयास असफल रहा

जहाँ एक और बैंक की लापरवाही कहे या पुलिस की। बैंक के पीछे तरह न तो सुरक्षा के कोई इंतजाम है और महज बैंक कुसमुंडा थाने 100 मीटर की दूरी पर स्थित है

शाखा प्रबंधक संजय लकड़ा ने बताया कि बैंक का PIC HOUR होने के कारण चोरो को मौका नहीं मिल पाया। यदि बैंक की छुट्टी रहती तो चोरो को मौक़ा मिल सकता था तो चोर संभवतः चोरी करने में सफल रहते सबसे बड़ी बात यह है की चोरो ने बैंक में आग नहीं लगाई , बहुत सारी घटनाओ ने देखा गया है की चोर यदि चोरी करने में असफल हुए तो बैंक में आग लगा देते है।

वर्षो पूर्व इस बैंक में हुई 40 लाख की डकैती


कुसमुंडा स्टेट बैंक में 1995 में इसी प्रकार चोरी हो चुकी है चोरो ने आज की घटना की ही तरह पूर्व में भी घटना को अंजाम दिया था। जिसमे चोरो ने बैंक से 44 लाख रुपये लेकर रफ्फू चक्कर हो गए थे। इतनी बड़ी घटना के बाद भी बैंक प्रबंधन सुरक्षा में फेल रहा ।