जम्मू कश्मीर में एक बार फिर राष्ट्रगान का अपनान करने का मामला सामने आया है। श्रीनगर में राष्ट्रगान के वक़्त खड़े ना होने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। ये घटना जून महीने में हुए एक कार्यक्रम की बताई जा रही है। प्रशासन ने राष्ट्रगान के वक़्त लोगों को खड़ा ना कर पाने के चलते कुछ पुलिसवालों को भी सस्पेंड किया है।
25 जून को जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पेडल फोर पीस इवेंट आयोजित किया था। इस साइकिल इवेंट में कुछ लोग खड़े नहीं हुए थे। प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसे राष्ट्रगान का अपमान बताया था और जांच के आदेश दिए थे। जिन लोगों को गिरफ़्तार किया है, उन पर धारा 107 और 151 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए लोगों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
[metaslider id="347522"]