भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सीधी घटना के पीड़ित युवक और उनके परिवार से सीएम हाउस बुलाकर मुलाकात की। श्री चौहान ने बुधवार की शाम ट्वीट करते हुए कहा कि जबसे उन्होंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि वे तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहते थे और ये विश्वास भी दिलाना चाहते थे कि उनको न्याय मिलेगा।
इसी क्रम में कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाएंगे। गुरुवार को सीधी घटना के पीड़ित युवक और उनके परिवार से सीएम हाउस बुलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद पीड़ित युवक का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैर धोकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!
[metaslider id="347522"]