सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सरकार राजमार्गों पर लगवाएगी बाहुबल्‍ली मवेशी बाड़

नई दिल्ली ,06 जुलाई  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि भारत सरकार राजमार्गों पर आवारा पशुओं को जाने से रोकने से संबंधित- बाहुबल्ली मवेशी बाड़ लगाने की योजना बना रही है ताकि मवेशियों को सड़क पार करने से रोका जा सके। इससे मवेशियों के कारण होने वाले खतरनाक दुर्घटनाओं और मानव जीवन की हानि रोकने में भी सहायता मिलेगी। एक ट्वीट में श्री गडकरी ने कहा कि ये बाड़ एक मीटर 20 सेंटीमीटर ऊंची होगी और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के खंड 23 पर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ये काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले किया जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि बांस से निर्मित मवेशी बाड़ पूरी तरह से प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल समाधान मुहैया कराएगी। श्री गडकरी ने कहा कि बांस पर तार का तेल और एचडीपीई का लेप लगाया जाएगा जिससे यह स्टील के समान मजबूत हो जाएगी। इस बाड़ की अग्निरोधी क्षमता रेटिंग प्रथम स्तर की होगी। यह आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांत पर आधारित होगी जिसका उद्देश्य सभी राजमार्गों को स्थाई बनाना और वन्य जीव तथा मवेशी को न्यूनतम हानि पहुंचाना है।