CG Crime :बेमेतरा पुलिस चौकी कंडरका पुलिस टीम की कार्यवाही

• ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत 03 स्थायी वारंटियो को किया गया गिरफ्तार।

बेमेतरा ,05 जुलाई । पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 1511/17, अपराध क्रमांक 255/17 धारा 294, 506, 323, 324 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी गुलाब निषाद पिता सुदामा निषाद उम्र 28 साल साकिन पुराना ढाबा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।

एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 2233/2021, अपराध क्रमांक 65/21 धारा 36 (च) (1) आबकारी एक्ट एवं प्रकरण क्र. 1887/2021, अपराध क्रमांक 72/21 धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी नंदलाल पारधी पिता जनक पारधी उम्र 26 साल साकिन बोरसी पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा। तथा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा न्यायालय के प्रकरण क्र. 169/2022, अपराध क्रमांक 51/2022, धारा 34 (1) (क) आबकारी एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी दिनेश पारधी पिता संतू पारधी उम्र 29 साल साकिन बोरसी थाना बेरला जिला बेमेतरा उक्त तीनों स्थायी वारेटीयों को जरिये मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी सउनि डी. एल. सोना, प्रधान आरक्षक भूषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, योगेश साहू एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]