रिसदी के विकास के लिए भाजपा ने किया जोन कार्यालय का घेराव

कोरबा ,05 जुलाई । नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 32 रिसदी में भारतीय जनता पार्टी से पार्षद अजय गौड़ और उनके द्वारा लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं विकास कार्य के लिए जिला प्रशासन ,नगर निगम को अवगत कराया जाता रहा है लेकिन अपने वार्ड की समस्याओं का निराकरण ना देखते हुए उन्होंने अंत में भारतीय जनता पार्टी कोसा बाड़ी मंडल ,पार्षद दल के नेतृत्व में वार्ड के नागरिकों के साथ जोन कार्यालयों का घेराव कर दिया और अपनी मांग पत्र को निगम प्रशासन को सौंपा है, जिसमें उनके क्षेत्र में यदि 30 दिवस के अंदर विकास कार्य प्रारंभ नहीं किए जाते हैं तो फिर पुनः भूख हड़ताल पर बैठकर विरोध प्रदर्शन जाएगा ।


इस अवसर पर पार्षद अजय गौड़ के साथ जिलाध्यक्ष राजीव सिंह पूर्व महापौर जोगेश लांबा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल महामन्त्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया,नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, प्रकाश अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा , सुमन सोनी, दिनेश वैष्णव, चंदन सिंह, ललेश दुबे, लक्ष्मण श्रीवास, पंकज देवांगन, रमा मिरी, पार्षद ऋतु चौरसिया, चंद्रलोक सिंह, निखिल शर्मा ,नारायण दास महंत ,द्रोपती वर्मा ,सुकंदी यादव, रितेश कुमार साहू ,हरे राम साहू ,धर्मपाल सोलंकी, पुनिराम साहू, मुरितराम साहू, संजय मानिकपुरी,राजेश राठौर,भजन सिंह कंवर, बलदेव दीवान, मिलन दास महंत, संजय बरेठ, वीरेंद्र नायक, देवेंद्र सिंह चौहान, अश्वनी चौबे, गिरधारी रजक ,सुभाष राठौर, राजेश शर्मा, जय लहरे,शिव चंदेल, संजीव शर्मा, धर्मेश कड़वे, चंदन मजूमदार, के साथ बड़ी संख्या मे वार्ड की बहने उपस्थित रही अगर निर्धारित दिनों के अंदर विकास कार्य नही किया गया तो भाजपा के साथ पार्षद भी भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय भी किया गया।