कवर्धा ,05 जुलाई । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम और मतदान केद्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में राजनीतिक दलों की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम के विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिले के दो विधानसभा क्षेत्र कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की स्थिति एवं संख्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनधियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि विधानसभावार विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति, नवविवाहिता, दिव्यांगजनों, थर्ड जेंडर सहित 18 वर्ष पूरा कर चुके आम नागरिकों का नाम जोड़ने मतदान केन्द्र स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अपने स्तर पर भी विविधिवत नाम जोड़वाने में नागरिकों को जागरूक किया जा सकता है, नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने राजीतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि तहसील स्तर पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। मतदान केन्द्रों में उपलबध मुलभूत सुविधाओं को भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है। कवर्धा विधान सभा क्षेत्र में 15 मतदान केन्द्र और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 44 मतदान केन्द्र कुल 59 मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन किया गया है। यह मतदान केन्द्र जर्जर अवस्था में है, परन्तु मतदान केन्द्र भवन बदलाव योग्य नहीं है। निर्वाचन अवधि तक उन मतदान केन्द्रों को सुधार कर लिया जाएगा या उसी परिसर भवन में किसी एक मतदान बूथ बनाए जाएंगे। वर्तमान में जिले में कोई भी मतदान केन्द्र भवन बदलने या नए मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव नही है।
कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनधियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा भी अपने स्तर पर मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया जा सकता है। अवलोकन के दौरान कही नए मतदान केन्द्र अथवा अधिक दूरी के आधार पर मतदान केन्द्र भवनों में बदलाव की आश्यकता हो रही है तो इस दिशा में अवगत भी करा सकते है। कलेक्टर महोबे ने बैठक में बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हैं या करेंगें, उनका नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत जोड़े जाने का कार्य चल रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला कबीरधाम में 02 विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं 72-कवर्धा हैं, जिसके अन्तर्गत क्रमशः 393 एवं 409 कुल 802 मतदान केन्द्र स्थापित है। विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में पुरूष 150880 महिला 146337 तृतीय लिंग 0 कुल 297217 एवं 72-कवर्धा में पुरूष 157437 महिला 157108 तृतीय लिंग 03 कुल 314548 मतदाता है। इस प्रकार जिले में कुल 611765 मतदाता है। जिला कबीरधाम अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के कुल 43979 व्यक्ति निवासरत है। जिसमें से 18प्लस आयुवर्ग के 25158 नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा चुका है। शेष 18821 में से जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं या करेंगे, का चिन्हांकन कर पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 8401 दिव्यांग है। जिसमें से विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में 3096 एवं 72-कवर्धा में 2446 कुल 5542 दिव्यांगों का मतदाता सूची में पंजीयन कर लिया गया है। कलेक्टर ने शेष 2859 दिव्यांगजनों में से पात्र का चिन्हांकन कर मतदाता सूची में नाम शत-प्रतिशत जोडने के निर्देश दिए।
कलेक्टर महोबे ने आयोग से प्राप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का पोस्टर, बैनर्स एवं पाम्पलेट के माध्यम से, अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में सरपंचों को भी बूथ लेबल आफिसरों की उपस्थिति में ग्रामसभा का आयोजन कर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर, शहरी क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि यदि मतदाता सूची में किसी कारण से नाम छूट जाता है तो ऐसे स्थिति में मतदान करने से वंचित हो जाएंगे। इस लिए जिले के समस्त नागरिकों, राजनीतिक दल के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना, अपने परिवार, पास-पड़ोस के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
[metaslider id="347522"]