BILASPUR : निरीक्षक मनोज नायक सहित आठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी चुने गए “Cop of the Month”

बिलासपुर, 5 जुलाई । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

इस कड़ी में माह जून 2023 में पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मानित पुलिसकर्मी

1. आन लाइन सट्टा में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी, 12.30 करोड़ रुपए फ्रिज कराने एवं 10 लाख रुपए नगद जप्त कर बेहतर कार्य करने हेतु निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर

  1. विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में 6 किलोग्राम चांदी के जेवर 2 लैपटॉप बरामद करने हेतु प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप ACCU,
  2. अच्छी विवेचना कार्य एवं सौंपे गए कार्यों का निष्पादन हेतु प्रधान आरक्षक रीना प्रधान बंजारे थाना सिरगिट्टी,

4.कार्यालयीन कार्यों के उत्कृष्ट निष्पादन हेतु प्रधान आरक्षक सतेश्वर तिवारी अतिरिक्त पुलिस शहर कार्यालय,

  1. अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के सराहनीय कार्य हेतु आरक्षक सतपुरण जांगड़े चकरभाठा,
  2. 5 नाबालिक बालिकाओं की ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामदगी हेतु आरक्षक भोप सिंह साहू थाना कोटा,
  3. विभिन्न थाना के 6 चैन स्नैचिंग हेतु प्रकरणों के निकाल हेतु आरक्षक तरुण केसरवानी ACCU,
  4. सौंपे गए कार्यों को लगन से पूरा करने हेतु आरक्षक नागेश्वर चंद्राकर थाना तारबाहर को कॉप ऑफ मंथ सम्मान से सम्मानित किया गया है।

चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम एवं गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्री राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, श्री संजय साहू उप पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर एवम् कार्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे ।