नई दिल्ली ,05 जुलाई । संसद के मानूसन सत्र के दौरान होने वाले विधायी कामकाज को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहृलाद जोशी ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ बैठक कर मानसून सत्र के लिए विधायी कार्य पर चर्चा की। बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी.मुरलीधरन भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित करते हुए सभी मंत्रियों को यह निर्देश दिया था कि जिन- जिन मंत्रालयों को बिल लाना है, वे जल्दी लाएं। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिनों तक चलने वाले इस मानसून सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मानसून सत्र के दौरान सरकार दिल्ली सरकार के अधिकारों से जुड़े विधेयक सहित कई महत्वपूर्ण बिलों को संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सरकार समान नागरिक संहिता से जुड़े विधेयक को भी मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश कर सकती है।
[metaslider id="347522"]