नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच लॉर्ड्स टेस्ट की लड़ाई भले ही रविवार को मैदान पर खत्म हो गई हो लेकिन दोनों देशों के मीडिया आउटलेट्स के बीच यह जारी है। यूनाइटेड किंगडम में सोमवार के अखबारों में जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद आउट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कटाक्ष किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मंगलवार सुबह बेन स्टोक्स और उनकी टीम के लिए ‘क्राई-बेबीज’ टैग के साथ जवाबी हमला किया। अखबार के पहले पन्ने में से एक को सोशल मीडिया पर वायरल होते देख स्टोक्स खुद को मजाकिया अंदाज में कटाक्ष करने से नहीं रोक सके।
द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने स्टोक्स की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बच्चों वाला डाइपर पहने हैं। उन्हें रोते हुए बच्चे के रूप में दिखाया गया है और बड़े अक्षरों में ‘क्राईबेबीज’ लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर जब स्टोक्स ने इस तस्वीर को देखा तो उन्होंने लिखा, ”मैं यह बिल्कुल भी नहीं हो सकता। मैंने कब से नई गेंद से गेंदबाजी शुरू की?” दरअसल, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने आउट किया, उससे विवाद खड़ा हो गया।
क्या था जॉनी बेयरस्टो का मामला?
मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ अच्छी साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। डकेट के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स ने साझेदारी शुरु की, लेकिन बेयरस्टो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्टंप आउट हो गए। इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर की आखिरी गेंद बेयरस्टो ने छोड़ दी और स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज से बाहर निकल गए। यह देख विकेटकीपर कैरी ने गेंद पकड़ी और गिल्लियां बिखेर दीं। नियमों के अनुसार गेंद डेड नहीं थी और ऑस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दिया। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्टेडियम में जमकर हूटिंग हुई।
मैच में क्या हुआ?
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। स्टीव स्मिथ के 110 और डेविड वॉर्नर के 66 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रन ही बना सकी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए। उस्मान ख्वााज ने 77 और स्टीव स्मिथ ने 34 रन का योगदान दिया। चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 370 रन का लक्ष्य था, लेकिन यह टीम 327 रन पर सिमट गई और 43 रन से मैच हार गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन बनाए। वहीं, बेन डकेट ने 83 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट लिए। ग्रीन को एक विकेट मिला।
[metaslider id="347522"]