KORBA : निहारिका कोसाबाड़ी के मुख्य मार्ग के शासकीय रोड डिवाइडर तोड़ने वाले नेता प्रतिपक्ष के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध हो – छत्तीसगढ़ क्रांति सेना

कोरबा, 4 जुलाई । छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौप जानकारी दी की नगर पालिक निगम द्वारा शहर में यातायात को ब्यवस्थित करने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य मार्ग के सड़कों के मध्य नियमानुसार शासकीय डिवाइडरों का निर्माण कराया गया था, एवं उसमें पौधारोपण भी किया गया था, परन्तु विगत कुछ माह पूर्व खुले हुए पेट्रोल
पम्प संचालक के द्वारा अपने ब्यवसाय में वृद्धि करने के लिए सड़क कोसाबाड़ी से ब्लूबर्ड स्कूल के मध्य बने
डिवाइडर को गैर-क़ानूनी तरीके से रात में JCB मशीन लगाकर व नगर पालिक निगम कोरबा के भ्रष्ट अधिकारिओं के संरक्षण में रात को तोड़ दिया गया ।

इसके पूर्व कोरबा शहर के बजरंग टॉकीज के सामने पेट्रोल पम्प संचालक द्वारा भी डिवाइडर को तोडके अपना व्यवसाय चमकाया जा रहा है, साथ ही महाराणा प्रताप चौंक से कोसाबाड़ी तक बीच बीच में खुला छोड़ने के,साथ ही इनकम टैक्स कार्यालय के सामने डिवाइडर को खुला छोड़ने के वजह से काफी ट्राफिक जाम हो रहा है, और भारी सड़क दुर्घटना की संभावना बने रहता है।

साथ ही बिना अनुमति / अनुशंसा के शासकीय निर्माण को तोडना गैर-क़ानूनी कृत्य है, और अगर इस कृत्य से किसी प्रकार की दुर्घटना या जन-हानि होती है, उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी पेट्रोल पम्प संचालक नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की होगी कि शासकीय रोड़ डिवाइडर को तोड़ने वालों के विरुध्द प्रथम सूचना दर्ज पर FIR दर्ज किया जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]