BILASPUR CRIME : शराबी पति को शराब पीने से मना करना पत्नी को पड़ा महंगा…पीढहा से पत्नी के सिर में किया वार, फिर दुपट्टा से गाला घोट कर किया बेरहमी से हत्या…

शराबी पति ने पीढहा से पत्नी के सिर में किया वार, पत्नी हुई बेहोस फिर दुपट्टा से गाला घोट कर किया बेरहमी से हत्या कर दी । उसके बाद परिजन को गुमराह करने, स्वय थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने आरोपी पति वीरेंद्र निषाद पिता स्व. सुकलाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम साल्हेकापा थाना तखतपुर को गिरफ्तार कर लिया है । उसके पास से पुलिस ने लकड़ी का पीड़हा तथा दुपट्टा भी जप्त किया गया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी विरेन्द्र निषाद ने स्वयं थाना उपस्थित आकर मर्गइन्टीमेशन दर्ज कराया कि दिनांक 25.06.2023 के रात्रि करीब 10ः30 बजे उसकी पत्नी कांति बाई निषाद, आरोपी के शराब पीने की बात से नाराज होकर स्वयं से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
आरोपी विरेन्द्र निषाद द्वारा अपनी पत्नि मृतिका कांति बाई के शव को कफन दफन हेतु मुक्तिधाम ले जा गया था, जहां पहूंचकर मृतिका कांतिबाई का शव पंचनामा कार्यावाही कर पीएम कराया गया, जहां मृतिका के गले में डार्क सर्कल होना पाया गया था।


मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण, व अनु. अधि. पुलिस महोदय कोटा के मार्गदर्शन मामले की जांच की गई। डॉक्टर साहब द्वारा शॉर्ट पीएम. रिपोर्ट का अवलोकन किया गया मृतिका के सिर में चोट होना तथा गला घोंटकर हत्या करना लेख किया गया तथा परिजन द्वारा आरोपी विरेन्द्र निषाद के द्वारा अपनी पत्नी का हत्या करना शंका व्यक्त करने से अपराध क्रमांक 345/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले में आरोपी विरेन्द्र निषाद से कडाई से पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया तथा बताया कि दिनांक 25.06.2023 को रात्रि में वह शराब पीकर घर पहूंचा जहां दोनो पति पत्नि रूम में सोए हुए थे उसी दौरान पत्नि मृतिका कांति बाई द्वारा शराब पीकर आए हो कहकर विवाद करने लगी तब आरोपी द्वारा लकडी के पीडहा से कांति बाई के सिर में मार कर वार किया जिससे वह बेहोस हो गई जिसे बाद आरोपी दुपट्टा से अपनी पत्नि के गला को कंसकर हत्या कर दिया, तथा परिजन व ग्रामीणों को पेट दर्द के कारण मृत्यु होने का झुठा कहानी बनाया।

घटना में प्रयुक्त दुपट्टा व लकडी के पीडहा को जप्त किया गया है तथा आरोपी विरेन्द्र निषाद को विधिवत गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी एसआर साहू, asi सालिकराम राजपूत, आरक्षक मनमोहन कोसले, मोहन कोराम चंद्रप्रकाश घृतलहरे का विशेष भूमिका रहा।