अपर कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, मिले 61 आवेदन

बेमेतरा ,03 जुलाई । कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने सोमवार को जनचौपाल में आम नागरिकों की मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुने और उन आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी से संपर्क कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनचौपाल में 61 नागरिकों ने अपर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए।  

आज जनचौपाल में इसके अलावा आर्थिक सहायता प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने, आबादी आवासीय पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पेंशन राशि दिलाने, नक्शा बटांकन त्रुटि सुधार करने, नया ट्रांसफार्मर लगवाने, नया राशनकार्ड बनवाने, जमीन का मुआवजा राशि दिलाने, सड़क निर्माण हेतु आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि दिलाने, शौचालय निर्माण की राशि प्रदाय करने, आपदा में मकान क्षतिग्रस्त की राशि दिलाने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]