अवैध शराब बेचने वाले पर सायबर सेल एवं थाना लालबाग पुलिस की ताबड़तोड कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 24 बॉटल गोवा अंग्रेजी शराब,06 बॉटल बियर, 70 पौवा प्लेन देशी शराब कुल 34.5 लीटर कीमती 16460/- रूपये जप्त।

आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

अवैध शराब बिक्री/ परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पीलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोंगों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही ।

राजनंदगांव ,03 जुलाई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण में लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस एवं साइबर सेल टीम के द्वारा दिनांक 02/07/2023 को मुखबिर सूचना पर ग्राम सुकुल दैहान में आरोपी रंजीत वर्मा पिता लखन लाल वर्मा उम्र 47 साल साकिन ग्राम सुकुल दैहान थाना लालबाग को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से कुल 34.5 लीटर अंग्रेजी /देशी शराब जप्त किया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 210/23, धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत कार्यवाही की गई । आरोपी को दिनाँक 03।07।2023 को माननीय न्यायालय पेश की जावेगी। उक्त कार्यवाही में उ0नि0 रामनाथ खुरश्याम स0उ0नि0 चंपेश ठाकुर एवं साइबर सेल टीम की भूमिका सराहनीय रहा ।

आरोपीः- रंजीत वर्मा पिता लखन लाल वर्मा उम्र 47 साल निवासी ग्राम सुकुल दैहान थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)