मंत्री अकबर कवर्धा दौरे पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

कबीरधाम ,03 जुलाई  प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर सोमवार  को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

प्रातः 11:00 बजे मौदहापारा रायपुर से धरसींवा / सिमगा / बेमेतरा होते हुए कवर्धा, जिला कबीरधाम के लिए प्रस्थान करेंगे।  दोप. 01.00 बजे कवर्धा, छिरहा शेड आगमन एवं हाईटेक नया बस स्टैण्ड में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित ड्रायविंग लायसेंस शिविर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

ग्राम अकलपरिया, ग्राम पंचायत बेंदा, वि.ख. बोड़ला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे। दोप. 02.40 बजे ग्राम पंचायत राजाढार, वि.ख. बोदला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे। दोप. 03.15 बजे ग्राम पंचायत लूप. वि.ख. बोड़ला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे।

दोप. 03.50 बजे ग्राम पंचायत सिवनीकला. वि.ख. बोदला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे। शाम 04:25 बजे ग्राम पंचायत बहनाखोदरा, वि.ख. बोडला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेट मुलाकात करेंगे। शाम 05:20 बजे राम खिलाही, ग्राम पंचायत शीतलपानी, वि.ख. बोड़ला आगमन एवं प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल शाम 05:35 बजे ग्राम पंचायत शीतलपानी, वि.ख. बोड़ला आगमन एवं ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात करेंगे।

शाम 06.10 बजे ग्राम पंचायत झलमला, वि.ख. बोडला आगमन एवं प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल। शाम 07.05 बजे ग्राम पंचायत खरहट्टा, वि.ख. बोदला आगमन एवं प्राथमिक शाला भवन का भूमिपूजन तथा हाईस्कूल में नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल तथा लालजी चन्द्रवंशी के निवास पर परिजनों से भेंट।

शाम 08.00 बजे वार्ड नं. 19. कचर्या आगमन एवं करपात्री गार्डन जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 08.15 बजे कवर्धा से बेमेतरा / सिमगा / धरसीवा होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान | रात्रि 10.15 बजे रायपुर आगमन एवं आरक्षित ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]