मुड़़िडीह में फ्लोरोसिस व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

महासमुंद ,03 जुलाई   उपस्वास्थ केंद्र झारा के फ्लोरोसिस प्रभावित ग्राम मुड़़ियाडीह में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ो लोगों के दन्त जांच किया गया। इसके साथ ही शिविर में गैर संचारी रोग की जांच, बी .पी. शुगर एवं स्वास्थ्य पोषण दिवस में बच्चो एवं गर्भवती माता को टीकाकरण के साथ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया । स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाले विभिन्न स्वास्थ्य सेवांए जिसमे गर्भवती माता की प्रथम तिमाही में पंजीयन, जांच, टिका एवं इसके साथ ही इन हितग्राहियों को आयरन एवं फोलिक एसिड, कैल्शियम दवाई दिया गया।

साथ ही पोषण आहार साफ़ सफाई, प्रसव के पूर्व चार जांच अनिवार्य रूप से कराने के बारे में चर्चा कर सलाह दिया गया। उक्त शिविर में परिवार नियोजन के साधन के महत्व , लाभ के साथ ही बच्चों के टीकाकरण, पूरक पोषण आहार, स्तनपान के महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया ।  उक्त स्वास्थ्य शिविर में दन्त चिकित्सा मलिका मसीह , ग्रामीण चिकित्सा सहायक संगीता देवांगन, ग्रामीण सुपरवाइजर तुलसी औसर,  ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एन कुमार रात्रे, मितानिन उपस्थित रहें हैं ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]