BILASPUR POLICE ने कार में एयर गन से फायरिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलासपुर, 3 जुलाई । बिलासपुर जिले के थाना क्षेत्र में कार में एयर गन से फायरिंग करने वाले आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । घटना के महज 10 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार हुए| घटना में प्रयुक्त एयर पिस्टल सहित वैगन आर कार जप्त किया गया | अनावेदको के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 02.07.2023 के प्रातः करीब 07.30 बजे ग्रे रंग की वैगन आर कार में सवार 2 अज्ञात युवकों द्वारा प्रार्थी शुभम साहू निवासी सूर्या विहार कालोनी सरकण्डा के घर के सामने खड़ी कार मारूति स्वीफ्ट क्रमांक CG 10 BF 7218 में छर्रे वाली गन से फायरिंग कर भाग गये हैं, की सूचना मिलने पर तत्काल घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक , बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) को अवगत कराने पर आरोपियों को तत्काल पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में प्रार्थी शुभम साहू के बताये हुलिये के आधार पर आसपास सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज एवं मुखबीर की मदद से वैगन आर कार क्रमांक CG 10 AC 9815 में सवार युवकों द्वारा घटना कारित करना पाये जाने से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं मृणाल जांगड़े के साथ एक अन्य नाबालिक को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर मौज मस्ती में ही फायरिंग करना बताये, जिससे आरोपी सूर्यभान सिंह ठाकुर एवं मृणाल जांगड़े के विरूद्ध प्रतिबंधक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया, एवं नाबालिक को समझाईश देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन को नाबालिक को वाहन को देने से धारा 4/181 मोटर व्हीकल एक्ट में जप्त किया गया !

नाम अनावेदक :- 01. सूर्यभान सिंह ठाकुर पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी बालाजी पुरम कालोनी सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

  1. मृणाल जांगड़े पिता मिटेश्वर प्रसाद जांगड़े उम्र 19 वर्ष निवासी बसंत विहार कालोनी थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
  2. एक नाबालिक ।