जामुन, आंवला और कटहल की खेती करने पर मिलेगी 50% सब्सिडी, जानें सरकार पूरा का प्लान

बिहार में किसान अब पारंपरिक खेती करने के बजाए बागवानी फसलों में ज्यादा रूचि ले रहे हैं. पटना, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, नालंदा और नवादा सहित लगभग सभी जिलों में किसान आम, अमरूद, जामुन, आंवला और कटहल की खेती कर रहे हैं. इससे इन जिलों में हरियाली तो बढ़ी ही है, साथ में किसानों की इनकम में भी इजाफा हुआ है.

बिहार में किसान अब पारंपरिक खेती करने के बजाए बागवानी फसलों में ज्यादा रूचि ले रहे हैं. पटना, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, नालंदा और नवादा सहित लगभग सभी जिलों में किसान आम, अमरूद, जामुन, आंवला और कटहल की खेती कर रहे हैं. इससे इन जिलों में हरियाली तो बढ़ी ही है, साथ में किसानों की इनकम में भी इजाफा हुआ है.

ऐसे भी बिहार सरकार प्रदेश में बागवानी क्षेत्र का विस्तार कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना और सुक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना सहित कई स्कीम चला रही है. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है.

ऐसे भी बिहार सरकार प्रदेश में बागवानी क्षेत्र का विस्तार कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना और सुक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना सहित कई स्कीम चला रही है. इन योजनाओं के माध्यम से किसानों को बंपर सब्सिडी दी जा रही है.

सुक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजन के तहत बिहार सरकार आंवला, कटहल, नींबू, जामुन और बेर की खेती करने वाले किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. खास बात यह है कि सब्सिडी की रकम सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

सुक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजन के तहत बिहार सरकार आंवला, कटहल, नींबू, जामुन और बेर की खेती करने वाले किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. खास बात यह है कि सब्सिडी की रकम सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानों की इनकम बढ़ाना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. साथ ही प्रदेश में हरियाली भी बढ़ानी है.

इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानों की इनकम बढ़ाना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है. साथ ही प्रदेश में हरियाली भी बढ़ानी है.

अभी उद्यान निदेशालय ने सुक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना के तहत किसानों को फ्रूट्स की खेती करने पर बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है. योजना का बेनिफिट लेने के लिए फार्मर्स को उद्यान निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

अभी उद्यान निदेशालय ने सुक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना के तहत किसानों को फ्रूट्स की खेती करने पर बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है. योजना का बेनिफिट लेने के लिए फार्मर्स को उद्यान निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]